कैसा होगा आपका जीवनसाथी

8 May, 2018
कैसा होगा आपका जीवनसाथी

राशि के अनुसार कैसा होगा आपका जीवनसाथी और कैसा होगा उसका स्वभाव।
मेष राशि
मेष लग्र वालों की कुडंली में सप्तम भाव का स्वामी शुक्र होता हैं और इनकी राशि तुला होती हैं शुक्र को विवाह का कारक माना जाता हैं मेष राशि वालें जातकों को सुंदर और सुशिक्षित जीवनसाथी की प्राप्ति होती हैं तथा ये अपने वैवाहिक जीवन से काफी खुश रहते हैं।

वृषभ राशि
वृषभ लग्र वालों की कुडंली में सातवें भाव का स्वामी मंगल और राशि वृश्चिक हैं ऐसी कन्या या पुरुष के जीवनसाथी की रूची पढ़ाई के प्रति थोड़ी कम रहती हैं तथा कभी-कभी संघर्ष का सामना भी करना पड़ सकता हैं लेकिन ऐसी जातक हर परेशानी में अपने आपको ढालने में सक्षम होता हैं।
मिथुन राशि
इस लग्र वालों की कुडंली में सप्तम भाव का स्वामी गुरु होता हैं और इनकी राशि धनु होती हैं ऐसी कन्या और पुरुष का जीवनसाथी सुदंर और गौरवशाली होता हैं तथा इन्हें अवज्ञा करने वाले लोग पसंद नहीं होते हैं।

कर्क राशि
कर्क राशि के लग्र का स्वामी चंद्रमा और सप्तमेश शनि होते हैं ऐसी कन्या और पुरुष के जीवनसाथी पढ़ाई के शौकीन होते हैं ये पढ़ाई के प्रति काफी रूचि रखते हैं तथा ऐसी कन्याओं और पुरूष का जीवनसाथी पढ़ाई में रूची रखने के साथ-साथ आत्म-सम्मानी भी होता हैं।

सिंह राशि
सिंह राशि के लग्र की लड़कियों की सप्तम भाव में शनि और राशि कुंभ होती हैं इस लग्र के जातकों का जीवनसाथी काफी मेहनती होता हैं तथा बड़ो की सेवा तथा उनकी भलाई करने में विश्वास रखते हैं।

कन्या राशि
कन्या लग्र जातकों के सप्तम भाव में गुरु और राशि मीन होती हैं ऐसे जातकों का जीवनसाथी देखने में बहुत ही सुंदर और वाक्यपटु और धार्मिक वृत्ति वाला भाग्यशाली होता हैं।

तुला राशि
तुला लग्र के जातकों के सप्तम भाव में मंगल और राशि
मेष होती हैं ऐसे जातकों का जीवनसाथी थोड़ा क्रोधी किस्म का होता हैं तथा उसका वैवाहिक जीवन काफी सफल होता हैं और वे अपनी वैवाहिक जीवन से काफी खुश होते हैं।

वृश्चिक राशि
वृश्चिक लग्र की कन्या और पुरूष का सप्तमेश शुक्र और राशि वृष होती हैं वृश्चिक लग्र के जातकों का जीवनसाथी बहुत ही शांत स्वभाव का होता हैं और यह काफी भावुक किस्म के भी होते हैं ऐसे जातकों का जीवनसाथी अपने दांपत्य जीवन में मधुरता बनाए रखता हैं तथा वैवाहिक जीवन को सफल बनाने की कोशिश करता हैं।

धनु राशि
धनु लग्र वालों के सप्तम भाव में बुध होता हैं और इनकी राशि मिथुन होती हैं इन लोगों का जीवनसाथी शालीन और उच्च विचार वाला होता हैं तथा सुंदर और बहुत भी भाग्यशाली होता हैं।

मकर राशि
इस लग्र वालों के सप्तम भाव में चंद्रमा और राशि कर्क होती हैं इनका जीवनसाथी मधुर वाणी और भावुक प्रवृत्ति का होता हैं ये लोग मकर राशि का जीवनसाथी भावुक प्रवृत्ति के होने के साथ-साथ काफी अनुशासित प्रिय होते है।

कुंभ राशि
कुंभ लग्र वालों का जीवनसाथी दूसरों से अपनी बात मनवाने वाला होता हैं तथा ये दूसरों के साथ मेल-मुलाकात करने वाले स्वभाव का होता हैं।

मीन राशि
मीन लग्र के सप्तम भाव में बुध और राशि कन्या होती हैं ऐसे जातकों का जीवनसाथी देखने में सुदंर और कम बोलने वाला होता हैं तथा ये अपने मन में बहुत सारी इच्छाएं भी रखता हैं तथा अपने वैवाहिक जीवन को सफल बनाने के लिए काफी प्रयास करता हैं।


Contact:- Dr. Yagyadutt sharma

9873850800

www.iiag.co.in

astroguru22@gmail.com

log on fb:- https://www.facebook.com/IIAGJyotishKendra/

Leave Comment